धनतेरस, दीपावली और छठ पर मुंगेर पुलिस की विशेष तैयारी: भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा कड़ी

Patna Desk

मुंगेर मे धनतेरस दीपावली और छठ पूजा को लेकर मुंगेर जिला मुख्यालय सहित जिले के कई क्षेत्रों के प्रमुख बाजार में खरीदारी को लेकर आज से काफी भीड़ होगी। इसे ध्यान में रखते हुए मुंगेर पुलिस के द्वारा लोगों को आवागमन और विधि व्यवस्था में किसी प्रकार का कोई परेशानी न हो इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था सहित व्यापक तौर पे पुलिस पार्टी को लगाया गया है ।

मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि धनतेरस को लेकर बाजार में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। वाहन पार्किग के लिए जगह का चयन कर लिया गया है। शहर में पांच क्यूआरटी टीम को लगाया गया है। इसके अलावा सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्ती करने का निर्देश दिया गया है। वहीं रात्री में पैदल पुलिस जवानों को गश्ती करने का आदेश दिया गया है। त्योहार को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है।

एसपी ने बताया कि जिला मुख्यालय में खरीदारी को लेकर बाजार में काफी भीड़ होती है। इसे लेकर मुख्य बाजार में एक नंबर ट्रैफिक से लेकर गांधी चौक तक किसी भी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के अलावे लोकल थाने की पुलिस भी लगातार निगरानी करते रहेंगे। अगर कोई वाहन चालक के द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाता है। वैसे वाहन चालकों पर पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आज धनतेरस से लेकर छठ पूजा तक ऑटो एवं ई-रिक्शा का परिचालन पर एक नंबर ट्रैफिक से गांधी चौक तक पूर्णत: बंद रहेगा। ट्रैफिक रूट को भी परिवर्तित किया गया है । ताकि लोगों को सहूलियत हो ।

Share This Article