बिहार में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान के तहत अब तक 96 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं की जानकारी का सत्यापन किया जा चुका है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के कुल 7.89 करोड़ मतदाताओं में से 7.15 करोड़ से अधिक मतदाताओं (90.64%) ने अपने फॉर्म जमा कर दिए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, आयोग ने उन 41.65 लाख लोगों (5.27%) का भी सत्यापन पूरा कर लिया है जो अपने पते पर उपलब्ध नहीं पाए गए। इनमें मृत मतदाता, स्थायी रूप से स्थानांतरित व्यक्ति, डुप्लिकेट नाम या जिनकी जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी — सभी शामिल हैं।
अब तक कुल 95.92% मतदाताओं का सत्यापन कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो मतदाता अस्थायी रूप से राज्य से बाहर रह रहे हैं, उन्हें मतदाता सूची में बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
ड्राफ्ट सूची में सुधार के लिए 30 अगस्त तक का समय
चुनाव आयोग ने 1 अगस्त को जारी की गई प्रारंभिक मतदाता सूची को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए हैं। यदि कोई व्यक्ति सूची से छूट गया हो, गलती से शामिल हो गया हो या उसकी जानकारी में कोई त्रुटि हो, तो वह 30 अगस्त तक दावा या आपत्ति दर्ज करा सकता है।