मुंगेर में स्पेशल सर्वे अमीन ने किया बंदोबस्त कार्यालय का घेराव, मानसिक प्रताड़ना और वेतन रोकने का लगाया आरोप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में स्पेशल सर्वे अमीन ने जिला बंदोबस्त कार्यालय का घेराव किया। भूमि सर्वेक्षण कार्य कर रहे स्पेशल सर्वे अमीन ने मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने और वेतन रोकने का आरोप लगाया। जिले के विभिन्न प्रखंडों में भूमि सर्वेक्षण का कार्य कर रहे लगभग ढाई सौ स्पेशल सर्वे अमीन द्वारा कार्यालय का घेराव किया गया। इस दौरान सर्वे अमीन द्वारा बंदोबस्ती पदाधिकारी के विरोध जोर-जोर से नारे भी लगाए गए।

विरोध कर रहे स्पेशल सर्वे अमीन ने बताया कि जिले में भूमि सर्वेक्षण का कार्य सभी प्रखंडों में चल रहा है।  जिसके लिए जिला बंदोबस्त कार्यालय द्वारा लगभग ढाई सौ स्पेशल सर्वे अमीन को कार्य में लगाया गया है। जिनके द्वारा कार्य करने के कारण ही भूमि सर्वेक्षण कार्य में मुंगेर जिला पहले स्थान पर है। लेकिन जिला बंदोबस्त कार्यालय और बंदोबस्त पदाधिकारी अतुल कुमार वर्मा द्वारा स्पेशल सर्वे अमीनो को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। जबकि रविवार को साप्ताहिक अवकाश के दिन भी मीटिंग करवाया जाता है। साथ ही कार्य भी करवाया जाता है। वहीं कार्य में थोड़ी सी विलंब होने पर स्पेशल सर्वे अमीन का वेतन भी रोक दिया जाता है। जिसकी वजह से भूमि सर्वेक्षण का कार्य कर रहे स्पेशल सर्वे अमीन काफी परेशान हैं। एसएसए कर्मियों ने बताया कि भूमि सर्वेक्षण कार्य के लिए भूमि स्वामी को मौके पर सभी दस्तावेजों के साथ उपलब्ध होना होता है। लेकिन भूमि स्वामियों द्वारा सहयोग कार्य में मदद नहीं किया जाता है। इसके बावजूद जिला बंदोबस्त कार्यालय द्वारा सभी स्पेशल सर्वे अमीनो को 1 दिन में 200 से ढाई सौ सर्वेक्षण का कार्य करने कहा जाता है जो संभव नहीं है।

मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article