पटना में तेज रफ्तार का कहर: बेकाबू कार ने 6 लोगों को कुचला, CCTV फुटेज आया सामने

Patna Desk

राजधानी पटना से एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है, जहां तेज रफ्तार से चल रही एक कार ने कहर बरपाया। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कार बेकाबू होकर 5-6 लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ी।

घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के नंदगांव मेन रोड पर हुई। बेकाबू कार आखिरकार एक ठेले से टकराकर रुक गई। इसके बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने कार को घेर लिया।यह घटना तेज रफ्तार और लापरवाही का नतीजा है, जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और जांच शुरू कर दी है।

Share This Article