पटना में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहाँ एक कचरा उठाने वाले हाइवा गाड़ी ने एक स्कूटी सवार के ऊपर चढ़ा दिया जिसके बाद स्कूटी सवारी युवक की मौत हो गई है।घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के गोलखपुर के बालू घाट की बताई जा रही है। जहाँ स्कूटी सवार युवक गंगाजल लाने अपने स्कूटी से जा रहा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही हाइवे गाड़ी ने युवक के ऊपर चढ़ा दिया है। मृतक युवक का नाम अमरदीप है जो कि कदमकुआं थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
प्रत्यक्षदर्शी अमर ने बताया कि स्कूटी सवार युवक साइड में गाड़ी रोक कर बात कर रहा था इसी दरमियान तेज रफ्तार से आ रही हाईवा गाड़ी ने स्कूटी सवार के ऊपर चढ़ा दिया जिससे मौके पर ही स्कूटी सवार की मौत हो गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर दिया था। जिसके बाद पीरबहोर थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम को हटाया।वही इस मामले में पीरबहोर थाना प्रभारी अब्दुल हलीम ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक की मौत हाइवा गाड़ी के चढ़ा देने के कारण हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वही हाइवा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जो भी नियमतः जो भी कानूनी कारवाई होगी किया जाएगा।