खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता पहुंचे भागलपुर, अंतिम पायदान पर खड़े 500 से अधिक स्वच्छता दूत को किया सम्मानित

Patna Desk

भागलपुर,भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पखवाड़ा के अवसर पर स्वच्छता दूत का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता भागलपुर पहुंचे उन्होंने तकरीबन 500 स्वच्छता दूत को सम्मानित किया, यह कार्यक्रम भागलपुर के स्थानीय विवाह भवन में आयोजित की गई, कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता के साथ-साथ भागलपुर इकाई के जिला अध्यक्ष संतोष शाह के अलावे भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि बाबा साहब के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जयंती पखवाड़ा मना रही है,इस पखवाड़ा में इस देश की एकता व अखंडता और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के लिए आज सम्मान का विषय है, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अभी तक जो देश में काम हुआ है वह इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा आने वाले दिनों में ऐसे लोगों के लिए प्रधानमंत्री और बेहतर काम करेगी व तत्पर रहेगी वहीं उन्होंने कहा कि इस संविधान की रक्षा हम भारतीय जनता पार्टी के लोग ही करेंगे भारतीय जनता पार्टी में सभी लोग बुद्धिजीवी समाज से आते हैं.

हम लोग ऐसे लोगों के लिए लगातार काम करेंगे जो काफी असहाय और गरीब तपके से आते हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी के भागलपुर जिला अध्यक्ष संतोष शाह ने कहा हमें अपने प्रधानमंत्री पर काफी गर्व है जो सबों के लिए बेहतर सोचते हैं अपने देश को विकसित और विकासशील बनाने के लिए वह हर समय चौहमुखी विकास करते हैं,आज अंबेडकर जयंती पर स्वच्छता दूत का सम्मान समारोह अपने आप में काबिले तारीफ है ऐसे कार्यक्रम से इन लोगों का मनोबल भी बढ़ता है और अपने काम में मन लगाकर बेहतर काम करते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत उसमें ऐसे लोगों का योगदान सबसे ज्यादा रहता है इसलिए उन्हें आज सम्मानित किया गया।

Share This Article