भागलपुर कारा में खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ उद्घाटन

Patna Desk

भागलपुर,18 मार्च 2025- कारा अधीक्षक, युसुफ रिजवान, शहीद जुब्बा सहनी केन्द्रीय कारा, भागलपुर द्वारा बताया गया कि 18 मार्च को अपराह्न 01ः00 बजे शहीद जुब्बा सहनी केन्द्रीय कारा, भागलपुर में इंडियन ऑयल की ‘‘परिवर्तन-कारा से गौरव तक’’ पहल के अन्तर्गत खेल प्रशिक्षण शिविर का उद्धाटन किया गया है। जिसमें अगामी दो माह तक कारा में संसीमित बंदियों को शतरंज एवं वॉलीबाल खेल का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

कार्यक्रम का शुभारभ्भ मुख्य अतिथि के रूप में श्री चन्द्र त्रिपाठी, डिविजनल रिटेल हेड बेगूसराय, कारा अधीक्षक, श्री युसूफ रिजवान, हेमंत वार्ष्णेय, सीनियर मैनेजर (रिटेल सेल्स), बेगूसराय, मनीष कुमार, मैनेजर (रिटेल सेल्स), भागलपुरके द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर वॉलीबॉल कोच, कुणाल भारती, शतरंज कोच, आनंद शेखर, उपाधीक्षक, श्री रामेश्वर राउत, सहायक अधीक्षक, श्री रोशन शर्मा सहायक अधीक्षक, श्री रविकेश उपाध्याय, कक्षपाल, श्री कौशल कुमार एवं अन्य कारा कर्मी उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 40 बंदी शामिल हुए।

Share This Article