बगहा में नदी की तेज धारा में डूबे SSB जवान का शव बरामद, लगातार चला रेस्कयू ऑपरेशन, नदी पार करने के दौरान हादसा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बुधवार को एसएसबी 65वी वाहिनी में तैनात जवान मोहम्मद असलम नदी की तेज धारा में बह गए थे। जिनका शव आज 24 घंटे की लंबी खोजबीन के बाद बरामद कर लिया गया है। नदी में हथियार के साथ जवान मोहम्मद असलम का शव मिला है। बता दें कि जवान सर्च अभियान के दौरान नदी में डूब गए थे। इस बात की जानकारी एसडीपीओ अर्जुन लाल द्वारा दी गई।

बुधवार को जंगल में नदी पार करते समय नदी में गिरने से एसएसबी जवान लापता हो गए, जिसके बाद लगातार ही उनकी तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान जारी था। जवान की तलाश में कई टीम नदी के अलग-अलग जगह पर सर्च में लगी हुई थी। बुधवार को एसएसबी 65वी वाहिनी में तैनात जवान मोहम्मद असलम अपने 6 साथियों के साथ कमरछिनवा बीओपी से हाथीनाला जा रहे थे। जिस दौरान नदी के तेज धारा में उनका पांव फिसल गया और नदी के तेज धार में बह गए

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसएसबी हेड क्वार्टर में अफरा तफरी का माहौल बन गया। जवान को खोजने के लिए एसएसबी के कई सैनिक घटनास्थल व आसपास निरीक्षण किया। जिसके बाद लगातार जारी रेस्कयू ऑपरेशन में आज उनका शव बरामद कर लिया गया है।

Share This Article