विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। इसी क्रम में 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) की टीम ने विशेष जांच अभियान चलाते हुए भारी मात्रा में नेपाली शराब और मवेशियों की तस्करी को नाकाम किया।
45वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को रोकने के लिए एसएसबी लगातार गश्त और जांच अभियान चला रही है। उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर सीमा क्षेत्र से मवेशियों और मादक पदार्थों की तस्करी की फिराक में हैं, जिसके बाद विशेष निगरानी अभियान शुरू किया गया।
राजपुरा चौकी ने पकड़े पांच मवेशी
8 नवंबर को सीमा चौकी राजपुरा की पेट्रोलिंग टीम ने नेपाल से भारत की ओर आ रहे दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की।
सुरक्षा बल को देखते ही दोनों व्यक्ति पांच बैल छोड़कर नेपाल की ओर भाग निकले।
एसएसबी जवानों ने सभी मवेशियों को जब्त कर थाना डगमारा को सौंप दिया।
सतना चौकी ने जब्त की 37.5 लीटर नेपाली शराब
वहीं सीमा चौकी सतना ने बिहार पुलिस के साथ संयुक्त रूप से विशेष नाका जांच अभियान चलाया। इस दौरान नेपाल से लाई जा रही 37.5 लीटर नेपाली शराब बरामद की गई।
तस्कर जवानों को देखते ही सामान फेंककर भाग निकले।
बरामद शराब को मद्य निषेध विभाग, सिमराही के हवाले कर दिया गया है।
नरपतपट्टी चौकी ने पकड़ी 360 लीटर शराब
इसी तरह सीमा चौकी नरपतपट्टी ने सूचना के आधार पर स्पर संख्या 1827 के पास 1200 बोतल (कुल 360 लीटर) नेपाली शराब जब्त की।
हालांकि तस्कर नदी में कूदकर फरार हो गए। बरामद शराब को थाना रतनपुरा को सुपुर्द कर दिया गया।
संयुक्त टीम ने दिखाई तत्परता
इस कार्रवाई में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक गुरदेव, भारत भूषण, मुख्य आरक्षी परविंदर कुमार, तथा बिहार पुलिस के निरीक्षक संजय कुमार प्रियदर्शी समेत अन्य जवान शामिल थे।
कमांडेंट गौरव सिंह ने कहा —
“सीमा पर किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुरक्षा बल चौबीसों घंटे निगरानी पर हैं ताकि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।”