SSP जनता दरबार में युवक ने ये क्या कर दिया

NewsPR Live

राजधानी पटना से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जो कि पटना एसएसपी कार्यालय के जनता दरबार में फरियादी ने खाया जहर बताया जा रहा है कि.

पुलिस के रवैए से परेशान था फरियादी एसएसपी से शिकायत करने पहुंचा था फरियादी लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई एसएसपी से लगातार शिकायत करने युवक पहुंच रहा था. लेकिन किसी तरीके का कोई मदद युवक को नहीं मिल पा रहा था. युवक ने सल्फास की गोली पैकेट से निकाल मौके पर ही खा लिया वहीं पुलिस को मौके से सल्फास की गोली का पैकेट भी मीला युवक को आनन-फानन में पुलिस पीएमसीएच ले गया बताया जा रहा है कि युवक का हालत नाजुक है ।

वही बताया जा रहा है कि फरियादी दिघा का रहने वाला है युवक का हालत नाजुक बताया जा रहा है पुलिस गंभीर हालत में युवक को पीएमसीएच लेकर गये ।

Share This Article