NEWS PR डेस्क। पटना SSP और पटना सिटी के SP ने पटना सिटी के चौक थाना में इलाके के थानाध्यक्षो के साथ प्रेस वार्ता की।जहां पटना सिटी इलाके में हुए अलग -अलग हुए आपराधिक घटनाओं के कुल 10 लोगो को गिरफ्तार किया।जिसमें आलमगंज थाना ,खाजेकलां थाना,चौक थाना और मालसलामी थाना की पुलिस की गठित टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान कर अपराधियो को गिरफ्तार किया है। वही अपराधियो के पास से हत्या में इस्तेमाल किये एक पिस्टल , एक जिंदा कारतूस और लुटे गए दो पल्सर मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है। पटना एसएसपी ने बताया कि मालसलामी थाना क्षेत्र के रहने वाले आर्यन की हत्या होली पर्व के समय हुई थी। जिसका मुख्य अभियुक्त अमित कुमार गिरफ्तार कर लिया गया है।इस कांड के 6 अभियुक्त फरार है,जिसकी गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है। वही गिरफ्तार अभियुक्त अमित कुमार ने पुलिस के समक्ष आर्यन की हत्या खुलासा करते हुते बताया कि होली के समय सभी दोस्त डांसर हायर किया था । जिसमे मृतक और उसके दोस्तों ने मिल कर डांसर के साथ गलत करने का प्रयास में थे।जिसमें आर्यन ने डांसर युवती के साथ सेक्स सम्वन्ध बनाने का प्रतास किया।जिसको लेकर दोस्तो के बीच विवाद हुई और आर्यन की ईंट पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर दी गई । वही बीते 20 अप्रैल को चौक थाना क्षेत्र के “दिरापर” पर मो0 समीर उर्फ वेगवा की हत्या मामले में 6 लोगो को एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस कांड मेंन अभियुक्त रोहन कुमार है जो अपने दो भइयो और अपने 5 साथियों के सहयोग से गोली मार कर हत्या की थी ,हत्या का कारण आपस मे गाली गलौज में हुए विवाद के कारण हुआ था। वही आलम गंज थाना क्षेत्र में दो पल्सर बाईक की लूट मामले में दो लोगो को लूट के वाईक के साथ गिरफ्तार किया गया।वही गिरफ्तार सभी अपराधी पेशेवर है और कई कांडो में जेल भी जा चुके है।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट