भागलपुर सुल्तानगंज-श्रावणी मेला को लेकर नगर परिषद सुल्तानगंज के सभागार में भागलपुर एस एसपी हृदयकांत की अध्यक्षता में अहम बैठक किया गया बैठक में सीटी एसपी शुभांक मिश्रा,डीएसपी चन्द्र भुषण कुमार, सीटी डीएसपी राकेश कुमार, हेड क्वाटर वन डीएसपी आयूब खान,साइबर डीएसपी कलिस श्रीवास्तव, लाइन डीएसपी सहित बाथ थानाध्यक्ष, शाह कुण्ड थानाध्यक्ष, अकबरनगर थानाध्यक्ष, सुल्तानगंज थानाध्यक्ष मौजूद थे बैठक में एस एसपी हृदयकांत ने कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विचार विर्मश करते हुए अस्थाई थाना, मंदिर की सुरक्षा ,भीड़ नियंत्रीत करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी लेते आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस पदाधिकारीयों को दिए.
इस दौरान एस एसपी हृदयकांत ने मिडिया को बताया कि 11 जुलाई से श्रावणी मेला प्रारंभ होना है इसके लिए पुलिस पदाधिकारीयों के साथ बैठक की गई है जो आठ अस्थाई थाना कांवरिया क्षेत्र रहेगा जरुरत पड़ने पर बढ़ाया भी जा सकता है,और कांवरिया मार्ग सहित मंदिरों में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बात कही/इस दौरान सुल्तानगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार,बाथ थानाध्यक्ष कन्हैया झा सहित कई थाना के थाना प्रभारी मौजूद थे