एसएसपी जयंतकांत की बड़ी कार्रवाई-23 लापरवाह पुलिसवालों पर चला SSP का डंडा, तीन दारोगा समेत चार को किया सस्पेंड

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में काम में लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर एसएसपी जयंत कांत ने बड़ी कार्रवाई की है. समय से कांडों के अनुसंधान और पर्यवेक्षण का कार्य पूरा नहीं करने वाले चार पुलिस पदाधिकारियों को जहां सस्पेंड कर दिया गया है वहीं 19 के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

सस्पेंड होने वाले पदाधिकारियों में तीन दारोगा और एक एएसआई शामिल हैं. यह कार्रवाई एसएसपी जयंतकांत ने की है. कार्रवाई के शिकार हुए पुलिसकर्मियों ने नवंबर माह में एक भी लंबित केस का निष्पादन नहीं किया जबकि लंबित कांडों के निष्पादन को लेकर सरकार और पुलिस हेड क्वार्टर काफी सख्त है. समय से लक्ष्य पूरा करने वाले 19 पुलिस पदाधिकारियों को एसएसपी ने रिवार्ड भी दिया है.

एक साथ 23 पुलिसकर्मियों पर हुई इस बड़ी कार्रवाई से मुजफ्फरपुर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि सुरक्षा और कांडों के अनुसंधान को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. जिन लोगों के पास केसेस के चार्ज हैं उन लोगों ने निर्धारित समय से काम पूरा नहीं किया तो आगे भी ऐसी कार्रवाई हो सकती है.

जिन लोगों पर निलंबन की गाज गिरी है उनमें सरैया थाना के दरोगा मनोहर कुमार, साहिबगंज थाने के दारोगा सोहित यादव, मोतीपुर थाने के दारोगा श्यामलाल राम और सरैया थाने के जमादार विजय शंकर सिंह शामिल हैं. इसके अलावा जिनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू हुई है उनमें सदर थाना के पीएसआई बृज किशोर यादव, जमादार विजय शंकर सिंहकई पुलिसकर्मी शामिल हैं.

Share This Article