एसएसपी की मेहनत रंग लायी, सलाखों के पीछे पहुंचे बैंक लूटने वाले अपराधी, लाखों के कैश बरामद

Sanjeev Shrivastava


पटना: एसएसपी उपेंद्र शर्मा को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। एसएसपी ने पिछले दिनों हुए पंजाब नेशनल बैंक में लाखों की डकैती की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है और इसे अंजाम देने वाले सात अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लाखों के कैश भी बरामद किए गए हैं।

एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि 22 जून को हुए पीएनबी की अनीसाबाद शाखा से 52 लाख रुपये की लूट हुई थी। इस सिलसिले में पुलिस ने 21 सदस्यीय SIT का गठन किया था। टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर लूटे गये रुपयों में से 33 लाख 13 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना कोचिंग इंस्टीच्यूट चलाने वाला है। सरगना अमन कुमार शुक्ला उर्फ सत्यम शुक्ला कोचिंग सेंटर चलाता है और उसी ने लूट की साजिश रची थी।

सरगना अमन के घऱ पर पुलिस ने खुफिया टीम लगा रखी थी। सरगना के घर फिर से अपराधियों का जुटान हुआ था, जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराधियों को धर दबोचा। सरगना अमन कुमार के साथ-साथ प्रफुल्ल कुमार, गणेश कुमार, सोनेलाल और हरिनाराय़ण को पुलिस के गिरफ्तार कर लिया। इन अपराधियों के पास से 05 देसी पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस के साथ लूटे गये रुपयों की बड़ी रकम बरामद की गयी।

उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि ये गिरोह लंबे समय से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। ये गैंग बहुचर्चित श्रीकृष्णापुरी थानाक्षेत्र के जानकी निवास में हुए गैस एजेंसी मालिक के यहां डकैती कांड, कंकड़बाग का फर्स्ट क्राई खिलौना दुकान लूटकांड जैसी कई बड़ी लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। ये गिरोह राजधानी पटना ही नहीं आस-पास के कई जिलों में भी सक्रिय है।

Share This Article