News PR Live
आवाज जनता की

रांची में सेंट जेवियर की छात्रा ने की खुदकुशी, अपार्टमेंट के 15वें तल्ले से कूदकर दी जान, मरने से पहले छोड़ी सुसाइड नोट

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। झारखंड की राजधानी रांची मे सेंट जेवियर की छात्रा खुदकुशी कर ली है। वो एक अपार्टमेंट के 15वें तल्ले से कूदकर जान दे दी है। छात्रा विनिता कुमार बीए पार्ट वन में पढ़ती है। बताया जा रहा है कि सुसाइड से पहले उसने एक नोट भी छोड़ा है। जिसमें लिखी है कि वो जिंदगी से उब चुकी है।

इसलिये युवती ने कर ली खुदकुशी : पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद कर लिया है। सुसाइड नोट में लिखा हुआ है कि मैं अपनी जिंदगी से ऊब चुकी हूं। पढ़ना चाहती हूं, मगर पढ़ाई में मन नहीं लगता। कुछ करना चाहती हूं, कर नहीं पाती हूं। कुछ काम होता है, लेकिन उसमें बहुत देर हो जाती है। इसलिए मैं आत्महत्या कर रही हूं।

- Sponsored -

- Sponsored -

सुसाइड नोट पर युवती के भाई ने खड़े किये सवाल : इधर, पुलिस सुसाइड नोट की जांच कर रही है। पुलिस यह पता कर रही है कि छात्रा ने जब्त नोट खुद लिखा है या फिर किसी और ने। युवती के भाई ने सुसाइड नोट पर सवाल खड़ा किया है। उसने कहा कि उसकी बहन अक्सर अंग्रेजी में ही लिखती थी, उसने सुसाइड नोट हिंदी में क्यों लिखी, ये समझ में नहीं आ रहा। साथ ही उसने ये भी कहा कि विनित अपार्टमेंट में बेझिझक घुंस रही है। इससे साफ पता चलता है कि उसे वहां कोई बुलाया था, जिसे वो मिलने गई है। उसकी बहन आत्महत्या नहीं कर सकती है।

सीसीटीवी में कैदी हुई अपार्टमेंट से छलांग लगाने की तस्वीर : युवती जिस अपार्टमेंट से छलांग लगाई है वो लालपुर सब्जी मार्केट में स्थित है। अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरा में छात्रा की छलांग लगाने की घटना कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक विनिता पीठ पर एक बैग टांगकर अपार्टमेंट के अंदर जाते हुए दिख रही है। जाने के लगभग 20 मिनट बाद ही वह अपार्टमेंट के सबसे ऊपरी तल्ले से कूद गई। हालांकि विनिता जब अपार्टमेंट के अंदर घुसी, तब उसे तैनात गार्ड ने न तो रोका और न ही टोका। वह सीधे 15 तल पर पहुंच गई और वहां से कूदकर अपनी जान दे दी।

 पीठ पर बैग टांग अपार्टमेंट में जाते दिखी विनिता : जानकारी के अनुसार छात्रा गुरुवार की दोपहर बैग लेकर सीधे अपार्टमेंट में घुसी और 15वें तल पर पहुंचकर उसने नीचे छलांग लगा दी। घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद लालपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.