पटना में दिनदहाड़े चाकूबाजी, युवक गंभीर रूप से घायल, ऑटो चालक ने दिखाई बहादुरी

Patna Desk

पटना: राजधानी पटना में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला बिस्कोमान गोलंबर के पास का है, जहां दिनदहाड़े एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। घटना उस समय हुई जब युवक हाजीपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। तभी कुछ अपराधी वहां पहुंचे, पहले उसका मोबाइल छीना और फिर चाकू मारकर उसे बुरी तरह घायल कर दिया।घटना के दौरान वहां मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहे, किसी ने भी मदद करने की कोशिश नहीं की। हालांकि, एक ऑटो चालक ने इंसानियत की मिसाल पेश की और घायल युवक को तुरंत एनएमसीएच अस्पताल पहुंचाया।

युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे बाद में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।घायल युवक की पहचान मसौढ़ी निवासी जीतन कुमार के रूप में हुई है, जो किसी जरूरी काम से हाजीपुर जा रहा था। फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है और स्थिति नाजुक बनी हुई है।इस घटना ने एक बार फिर से राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भीड़भाड़ वाले इलाके में अपराधियों का इस तरह बेधड़क हमला करना दर्शाता है कि कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है। अब देखना यह होगा कि पुलिस कितनी जल्दी आरोपियों को पकड़ पाती है और इस मामले में क्या कार्रवाई होती है।

Share This Article