पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित रामलखन पथ में रविवार दोपहर बीच सड़क पर चाकूबाजी की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पैसे के लेन-देन को लेकर हुए इस हमले में 50 वर्षीय राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके पेट और चेहरे पर चाकू के गहरे जख्म हैं। परिजनों ने उन्हें गंभीर हालत में बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां वे ICU में हैं।
पीड़ित के बेटे विकास कुमार का आरोप है कि आरोपी रवि कुमार ने फैक्ट्री लगाने के नाम पर उनसे 31 लाख रुपए उधार लिए थे, जो काफी समय से नहीं लौटाए जा रहे थे। इसी विवाद को लेकर रविवार को रवि अपने दो भाइयों भीम और सोनू के साथ आया और राजेश पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि तीनों के कपड़े फटे हुए थे। रवि जक्कनपुर इलाके में डेंटल क्लिनिक चलाता है। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।