NEWSPR डेस्क। भागलपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डीआरसीसी भवन बरारी जिला प्रशासन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान किलकारी बाल भवन, मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र बरारी और सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से स्टॉल लगाया गया था।
जहां किलकारी के बच्चों द्वारा मंजूषा पेंटिंग और क्राफ्ट लगाई गई थी। वहीं मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र द्वारा मंजूषा कला आधारित सुमना ने प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा पेन स्टैंड, कुंभ स्टैंड, कैंडल स्टैंड, अगरबत्ती स्टैंड, ड्राई फूड, बर्तन, साड़ी, एवं सलवार सूट लगाया गया था। इसके सहयोगी के रुप में प्रीति कुमारी उपस्थित थे सामाजिक सुरक्षा कोषांग कैस्ट्रॉल में महिलाओं द्वारा तैयार किया हुआ अगरबत्ती के अलग-अलग प्रोडक्ट को दर्शाया गया।
रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह भागलपुर