प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में बिहार के 11 श्रद्धालुओं की मौ/त, सीएम नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान

Patna Desk

मौनी अमावस्या के अवसर पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भगदड़ मचने से बिहार के 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। इस घटना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों व घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि पीड़ित परिवारों के प्रति उनकी गहरी संवेदना है और वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि घायल श्रद्धालु जल्द स्वस्थ हों।

उन्होंने घोषणा की कि मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जबकि घायल श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री राहत कोष से 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।प्रशासन की ओर से मृतकों के परिवारों को जल्द सहायता पहुंचाने और घायलों के इलाज की व्यवस्था में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। बिहार सरकार ने जिला अधिकारियों को प्रभावित परिवारों से संपर्क कर तत्काल राहत सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।भगदड़ में जान गंवाने वाले 11 श्रद्धालुओं में गोपालगंज जिले के 4, औरंगाबाद के 2, पटना, मुजफ्फरपुर, सुपौल, बांका और पश्चिमी चंपारण के 1-1 श्रद्धालु शामिल हैं। प्रशासन पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने के लिए तत्पर है।

Share This Article