पटना डेस्क
पटनाः अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लेकर लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने राज्य सरकार से जांच कराने की मांग की है। पार्टी की तरफ से जारी विज्ञप्ति में चिराग ने फिल्म इंडस्ट्री में चल रही गुटबाजी को आत्महत्या का मुख्य कारण मानते हुए राज्य सरकार से मामले में हस्तक्षेप करते हुए महाराष्ट्र सरकार से इस पूरी घटना की जांच करवाने की मांग की है। ताकि, सुशांत की मौत के कारणों का खुलासा हो सके।
सिर्फ एक फिल्म में अभिनेता के तौर पर काम कर चुके चिराग ने कहा है कि वह सुशांत के परिवार से जुड़े रहे हैं। उन्होंने सुशांत को मेहनती और प्रतिभाशाली कलाकार बताते हुए कहा कि इंडस्ट्री में छोटे शहर से आने के कारण वह गुटबंदी के शिकार हुए, जिसे उनकी मौत का कारण माना जा रहा है। लोजपा अध्यक्ष ने मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटना फिर न हो, इसलिए घटना की पूरी जांच करवाई जाए। ताकि सुशांत को न्याय मिल सके।