भागलपुर जिला अंतर्गत सबौर प्रखंड के बसंतपुर में प्रखंड अध्यक्ष कार्तिक कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक मोर्चा की बैठक हुई।इस मौके पर लोजपा की महिला प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष रूपा कुमारी ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा का सदस्यता ग्रहण किया।
वहीं अनेक महिला पुरुष ने इस पार्टी का दामन थामा और पार्टी को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया। वहीं आगामी 24 फरबरी को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का भागलपुर आगमन होना सुनिश्चित हुआ है जहां प्रधानमंत्री जी किसान सम्मान निधि का 19वीं किस्त जारी करेंगे।इसी बाबत प्रदेश सचिव सुमित सिंह कुशवाहा ने तमाम लोगों को आमंत्रण पत्र वितरण किया और लोगों को मोदी जी को सुनने का आग्रह किया।इस मौके पर आर एल एम के प्रदेश सचिव के साथ साथ मनीष कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह, रिंकू मुस्कान, सविता देवी, संजीव कुमार कुशवाहा, विरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।