जे डी यू- ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने दी भाई दूज की शुभकामनाएं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज भाई दूज है और पूरे देशभर में लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। इस मौके पर जे डी यू- ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया के जरिए प्रदेशवासियों को भाई दूज की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार भाई और बहन के प्रेम और विश्वास का प्रतीक है।

आपको बता दें दिवाली पर्व के बाद हर साल भाई दूज का त्योहार आता है। दिवाली के दूसरे दिन यानी कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाईयों का तिलक करते हैं और उन्हें नारियल देते हैं। वहीं, बदले में भाई अपनी बहन को कोई उपहार देता है। भाई दूज का त्योहार भाई बहने के अट्टू प्रेम को दर्शाने वाला त्योहार होता है। बहनें इस दिन भाई की लंबी आयु की कामना भी करती हैं और कुछ इस तरह ये दिन मनाया जाता है। भाई दूज का त्योहार रक्षाबंधन की तरह भाई-बहन के पावन और मजबूत रिश्ते का प्रतीक है। रक्षा बंधन पर जहां बहनें भाई के घर आती हैं तो वहीं भाई दूज पर भाई अपनी बहनों के घर आते हैं और बहनें अपने भाई की आव-भगत करती हैं।

Share This Article