NEWSPR डेस्क। नालंदा में तालाब खुदाई के दौरान नाग देवी की मूर्ति मिली। मामला जिले के सिलाव प्रखंड क्षेत्र के सारिलचक गांव का है। बताया जाता है कि यह प्रतिमा आठवीं शताब्दी की है। सारिलचक गांव के तारसिंह पोखर की खुदाई के दौरान मिली है। इस बात की खबर सुनते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। नाग देवी की प्रतिमा देखने के लिए पूरे गांव के लोग तालाब पहुंच गये।
वहीं पुरातत्व विभाग की टीम द्वारा खुदाई में निकली नाग देवी की प्रतिमा को नालंदा म्यूजियम में भेज दिया गया।
नालंदा से रजनीश की रिपोर्ट