पटना में STET अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, कर रहे बहाली की मांग, शिक्षा मंत्री को लिया आड़े हाथ, कहा- वह संविधान को अपने हाथ में ले रहे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में मंगलवार को टीईटी अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। सभी अभ्यर्थियों ने पटना के वीरचंद पटेल पथ राजद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही सरकार और शिक्षा मंत्री को जबरदस्त खरी खोटी भी सुनाई है। बता दें कि 2019 अभ्यर्थियों की मांग है कि उन्हें तत्काल प्रभाव से नियुक्ति दी जाए।

उनका कहना है कि वह नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी लोगों ने हंगामा करते हुए कहा कि वह 2019 के अभ्यर्थी हैं। सरकार मेरिटधारी को नहीं ले रहे जिसके कारण वह प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि विज्ञापन का पालन होना चाहिए। जैसा विज्ञापन में लिखा था कि मैरिट के हिसाब से सभी को नियुक्ति दी जाएगी। लेकिन अब शिक्षा मंत्री मैरिट और नॉन मैरिट वालों को एक कर रहे और सबको एक साथ करने की मांग कर रहे जो विज्ञापन के खिलाफ है।

इसे लेकर ही वह प्रदर्शन कर रहे। उन्होंने कहा कि सरकार को समझना होगा कि यह तरीका गलत है। शिक्षा मंत्री को हमारी मांग मांगनी चाहिए वह संविधान को अपने हाथ में ले रहे और अपने हिसाब से नीति बना रहे। अभ्यर्थियों की मांग है कि उन्हें तत्कार नियुक्ति पत्र दी जाए।

Share This Article