पटना में STET अभ्यर्थियों का शिक्षक दिवस पर जोरदार प्रदर्शन, हाथों मे डिग्री और कटोरा लेकर सरकार से मांग रहे नियुक्ति पत्र

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज 5 सितंबर टीचर्स डे के मौके पर पटना के गांधी मैदान में हजारों एसटीईटी अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पटना में एसटीईटी अभ्यर्थियों ने धरना  किया। इसके साथ ही विज्ञापन रद्द करने के विरोध में सरकार से बहाली प्रक्रिया शुरु करने की मांग भी की है। सभी वंचित शिक्षक अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर अपने-अपने हाथों मे CTET की डिग्री लेकर और कटोरा लेकर तर पड़े हैं।

अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि उनकी डिग्री की कोई अहमियत है सरकार के नजर मे तो शिक्षक की नौकरी प्रदान की जाए, अन्यथा वह भिक्षाटन करके अपना जीवन यापन करने पर मजबूर हैं। सभी अभ्यर्थी साल 2019 से ही शिक्षक पात्रता उत्तीर्ण करके रोजगार के लिए टकटकी लगाए बैठे हैं। वह बार-बार सरकार के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी उनकी मांगे नहीं सुनी जा रही।

बता दें कि आज गांधी मैदान पर शान्तिपूर्ण भिक्षाटन कार्यक्रम में पुरे बिहार से हजारों वंचित अभ्यर्थी पटना पहुँचें हैं। हजारों की तादाद में वहां अभियर्थी मौजूद हैं जो सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे।

Share This Article