पटना में STET अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री ने कहा- कुछ लोग अभ्यर्थियों को कर रहे गुमराह

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में STET अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया है। इको पार्क के पास भारी संख्या में अभ्यर्थी इकट्ठा हो गये और सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। वहां से अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री विजय चौदरी का आवास घेरने निकले। हालांकि पुलिस ने अभ्यर्थियों को रोकने की बहुत कोशिश की पर वे नहीं माने। पुलिस ने अभ्यर्थियों पर जमकर लाठियां बरसाई।

STET अभ्यर्थियों के हंगामे पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि कुछ लोग अभ्यर्थियों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। अभ्यर्थियों की पात्रता हमेशा बरकरार रहेगी। उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी STET परीक्षा पास किये हैं, वे सभी लोग शिक्षक बहाली के लिए आवेदन देने के लिए हकदार हैं। जो मेरिट लिस्ट निकाला गया था वह पात्रता की मेरिट लिस्ट थी, नियुक्ति की मेरिट लिस्ट नहीं थी। शिक्षा मंत्री ने अभ्यर्थियों से अपील किया है कि वे किसी के बहकावे में नहीं आये, किसी दूसरे कारण कोई विवाद पैदा ना करें। साथ ही उन्होंने कहा कि नियोजन इकाई-वार मेधा सूची बनाई जाएगी, तब शिक्षकों की नियुक्ति होगी। 7वें चरण की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ होगी तब इन अभ्यर्थियों की उसमें नियुक्ति होगी।

Share This Article