पटना में STET उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का बोर्ड ऑफिस के सामने हंगामा, सर्टिफिकेट की कर रहे मांग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में नौकरी पाना इतना आसान नहीं है चाहे वह किसी भी डिपार्टमेंट की नौकरी हो। शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग हो या फिर किसी फोर्थ ग्रेड कर्मचारियों की ही नौकरी क्यों ना हो। वह आसानी से मिलना मुमकिन नहीं है। पटना में एक बार फिर सर्टिफिकेट और नौकरी को लेकर STET के अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के गेट के सामने एक नया हंगामा देखने को मिला। यह हंगामा उन अभ्यर्थियों का है जो 2019 STET परीक्षा में उत्तीर्ण यानी क्वालिफाइड हो चुके हैं। 2019 में जो अभ्यर्थी क्वालिफाइड हुए उन्हें आज तक किसी भी प्रकार का कोई सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया है। जिससे कि यह अभ्यर्थी किसी भी विद्यालय के लिए अप्लाई कर सकें और इनकी नौकरी सुनिश्चित हो सकें।  संबंधित अधिकारियों से मिलने के बाद भी इनके लिए सर्टिफिकेट का कोई व्यवस्था नहीं किया गया आश्वासन ही आश्वासन  मिला। जिसके बाद ये आंदोलन करने पर मजबूर हो गए।

धरना दे रहे अभ्यर्थियों में से 5 अभ्यर्थियों को अंदर बुलाया गया और अधिकारियों से बात की गई। अधिकारियों से बात करने के बाद जो अभ्यर्थी बाहर आए वह अपनी बात मीडिया के सामने रखते नजर आए। स्पष्ट करते हुए कहा की सिर्फ आश्वासन के बल पर कुछ भी नहीं किया जा सकता। यह सरकार और यह शिक्षा विभाग सिर्फ और सिर्फ आश्वासन पर कायम है। जब भी हम बात करते हैं तो एक नए डेट के लिए आश्वासन दे दिया जाता है और जब हम फिर से आंदोलित होते हैं तो फिर हमें लाठियों की मार सहनी पड़ती है, लेकिन अब हम किसी भी रूप में पीछे नहीं हटने वाले अब चाहे जितना भी मार पड़े हम यही डटे रहेंगे और शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के जो बड़े अधिकारी हैं उनसे मिले बगैर सर्टिफिकेट लिए बगैर हम वापस नहीं लौटने वाले।

पटना से रूपम की रिपोर्ट

Share This Article