NEWSPR डेस्क। पटना की एसटीएफ टीम को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने 5 कुख्यात हथियार तस्कर का गिरफ्तार किया है। शम्भू कुमार यादव, संजीत कुमार उर्फ चोट, अमरनाथ महतो, मंजीत कुमार, अजय कुमार एसटीएफ टीम के हत्थे चढ़े हैं। शम्भू यादव के अलावा चार तस्कर पटना का है रहने वाले हैं। पांचों हथियार तस्कर को अरवल जिला के मंगरहाट थाना क्षेत्र के किंजर से गिरफ्तार किया गया है। इनलोगों के पास से कार्बाइन और 11 कारतूस बरामद किया गया है। इसके अलावा 9 मोबाइल, कार और दो लाख 85 हजार रुपये बरामद किये गये हैं। गिरफ्त में आये सभी तस्करों से STF की टीम पूछताछ कर रही है।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…