STF और जिला पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में हार्डकोर नक्सली मुकेश मंडल गिर’ फ्तार

Patna Desk

NEWSPR DESK- मुंगेर जिला के धरहरा, लड़ैयाटांड़, कजरा, और पीरीबाजार थाना क्षेत्र में 10 नक्सली वारदात को अंजाम देने वाले हार्डकोर नक्सली मुकेश मंडल को जिला पुलिस,नक्सल सेल और एसटीएफ जमालपुर की संयुक्त टीम ने रेड ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तार किया।

एएसपी ऑपरेशन कुणाल कुमार ने बताया कि लखीसराय जिलान्तर्गत पीरीबाजार निवासी हार्डकोर नक्सली मुकेश मंडल के दशरथपुर सारोबाग में छिपे रहने की गुप्त सूचना पर एसपी जेजे रेड्डी के आदेश पर एसटीएफ, नक्सल सेल और पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई।

एएसपी अभियान के नेतृत्व में टीम ने धरहरा थानान्तर्गत दशरथपुर के सारोबाग जंगल में संयुक्त रेड ऑपरेशन चलाकर शनिवार की अपराह्न करीब 02 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। पीरीबाजार थानान्तर्गत घोघी बरियारपुर निवासी हार्डकोर नक्सली मुकेश मंडल के विरूद्ध मुंगेर और लखीसराय के कई थानों में 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

मुंगेर जिलान्तर्गत लड़ैयाटांंड़ थाना में नक्सली वारदात से संबंधित 02 मामला तथा धरहरा थाना में 01 मामला दर्ज है। जबकि लखीसराय जिलान्तर्गत कजरा थाना में 03 मामला, बरहट थाना में 01 मामला, चानन थाना में 01 मामला, पीरीबाजार थाना में 02 मामला दर्ज है।

Share This Article