NEWSPR DESK- बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता आपको बता दें कि जहानाबाद जेल ब्रेक कांड का नक्सली चढ़ा एसटीएफ के हत्थे गिरफ्तार गुड्डू शर्मा उर्फ नवलेश शर्मा को एसटीएफ मान रही है बड़ी गिरफ्तारी.
पटना जिले के भगवानगंज थाना क्षेत्र से हुई है गिरफ्तारी गिरफ्तार गुड्डू शर्मा पर आधा दर्जन से अधिक मामले हैं दर्ज गुड्डू शर्मा बिहार रीजनल कमेटी के रह चुका है सदस्य हत्या, लेवी, वसूली, रंगदारी समेत यूपीए की भी मामला है इस पर दर्ज.