STF ने किया बड़ा काम, ट्रक भरी शराब को किया जप्त, देखकर पुलिस हो गई हैरान

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- बिहार में शराबबंदी है इसके बाद भी तस्कर शराब का व्यवसाय करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। हर दिन जिले में भारी मात्रा में शराब बरामद किया जा रहा है। साथ ही तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद शराब तस्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है।

 

इसी क्रम में कैमूर जिले में दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित टोल प्लाजा के पास से एलटीएफ एवं दुर्गावती पुलिस टीम के द्वारा डीडीखिली स्थित टोल प्लाजा के पास शराब तस्कर, कारोबारियों, माफिया के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चलाये गए अभियान के दौरान छह चक्का डीसीएम ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर UP22BT0254 को रोक कर तलाशी ली गयी। ट्रक के डाले मे संतरा से भरा हुआ था।

 

जब सन्तरा के नीचे तलाशी की गई तो नीचे भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब की कार्टून छिपाकर परिवहन करते समय जप्त किया गया। जिसकी कुल मात्रा 3533.4 लीटर है। जिसके बाद ट्रक चालक अकाश कुमार पिता नाहर सिंह ग्राम कोसेरी थाना घंघेरी जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। दुर्गावती थाना के द्वारा संबंधित के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
– शराब स्वास्थ्य के लिए है हानिकारक

बिहार में शराबबंदी है। शराब का व्यवसाय करना, सेवन करना अपराध एवं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। शराब व्यवसाय करने वाले तथा सेवन करने वालों की शिकायत निडर होकर कैमूर पुलिस नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबर 06189223672 पर करें। शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Share This Article