NEWSPR/DESK : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है जहां एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है। आपको बता दें कि एसटीएफ टीम पटना पुलिस के सहयोग से कुख्यात अपराधी चंदन को धर दबोचा ने में कामयाब हो गई है। बताया जा रहा है कि फतुहा के नारायणा गांव में चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। यह वही चंदन कुमार है जिस पर एक व्यवसाई से ₹50 लाख की फिरौती मांगने का आरोप है। घटना के संबंध में पुलिस वालों ने बताया कि 25 जून को मोबाइल के जरिए ₹50 लाख की रंगदारी चंदन ने एक व्यवसाई से मांगी थी और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दे डाली थी। इसके बाद से लगातार चंदन कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था l
बीते रात गुप्त सूचना के आधार पर पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने इस शातिर अपराधी को धर दबोचा।
STF टीम ने कुख्यात कुंदन को किया गिरफ़्तार , 50 लाख की मांगी थी फिरौती
