पटना : बड़ी खबर सहरसा से आ रही हैं जहां गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को बड़ी कामयाबी मिली हैं। बताया जा रहा है कि सहरसा जिला के बलमा इटाढ़ी इलाके में STF को एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री की सूचना मिली। जिसके बाद टीम ने छापेमारी की और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस मामले में STF की टीम ने उद्भेदन करते हुए तीन हथियार की तस्करी करने वाले तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलात पाई हैं।
इस पूरी कारवाई के दौरान STF ने मौके से दो राइफल एक पिस्टल दो देशी कट्टा एक लेथ मशीन एक ग्रैंडर मशीन एक मिनी मशीन लार्ज एक ड्रिल मशीन तेरह जिंदा कारतूस एक कार और चार मोबाइल सेलफ़ोन बरामद किया है। वहीं गिरफ्तार हथियार तस्कर का नाम सोमन कुमार तथा दूसरे का नाम पिंटू कुमार और तीसरे का नंद किशोर भगत बताया जा रहा है।