NEWSPR डेस्क। पटना बिहार एसटीएफ की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. आपको बता दें की एसटीएफ ने मोस्टवांटेड अपराधी जितेंद्र पांडे को गिरफ्तार किया है. कुख्यात अपराधी पर बेतिया के मझौलिया में मामले दर्ज हैं. कई मामलों में पुलिस को इस कुख्यात अपराधी की तलाश थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ की टीम ने जितेंद्र पाण्डेय को पूर्वी चंपारण के मलाही से गिरफ्तार है.
आपको बता दें की बिहार में आये दिन अपराधी हत्या, लूट, अपहरण और छिनतई जैसी संगीन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों पर नकेल कसने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार अधिकारीयों के साथ बैठक भी कर चुके हैं. फिलहाल पुलिस जितेंद्र पाण्डेय की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही हैं.
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…