मुंगेर में बजट 2022 को लेकर खुश दिखें शेयर बाजार के निवेशक, बजट को बताया अच्छा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने  वर्ष 2022-23 के लिए आम बजट पेश किया। बजट का फोकस ग्रोथ पर रहा है। बजट से शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने वाले लोगों के चहरे पर खुशी देखने को मिला। मुंगेर के शेयर ब्रोकरों ने भी बजट को फायदेमंद बताते हुए कहा कि शेयर मार्केट के लिए इस बार अच्छा बजट रहा है। इंफ्रा और कैपिटल गुड्स सेक्‍टर के लिए यह पॉजिटिव बजट है।  किसी भी तरह का नया टैक्‍स नहीं लगा है।

वहीं मार्केट ब्रोकर हेमंत कुमार ने बताया की बजट स्‍पीच के बाद बाजार में तेजी जारी है। हालांकि, ऊपरी स्‍तरों से गिरावट देखी जा रही है।. बजट दिन बाजार की शुरुआत अच्‍छी रही। बेंचमार्क इंडेक्‍स सेंसेक्‍स और निफ्टी में हरे‍ निशान पर कारोबार शुरू हुआ। बैंकिंग और फाइनेंशियल स्‍टॉक्‍स में तगड़ा उछाल है। जो शेयर मार्केट के लिए एक अच्छा बजट कहा जा सकता है।

मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article