भागलपुर-दुमका रेलखंड में फिर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

Patna Desk

भागलपुर: भारतीय रेलवे द्वारा हाईस्पीड और अत्याधुनिक सुविधा से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही है, लेकिन इस ट्रेन पर पथराव की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस पर हमला हुआ है। ताजा मामला शनिवार का है, जब भागलपुर-दुमका रेलखंड पर ट्रेन पर पत्थर फेंके गए, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।

कैसे हुई घटना:

जानकारी के मुताबिक, ट्रेन दोपहर 3:05 बजे भागलपुर से समय पर रवाना हुई थी, लेकिन हाट पुरैनी और टिकानी स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर एक जानवर के आ जाने से वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने गुस्से में आकर ट्रेन पर पथराव कर दिया। अचानक हुए इस हमले से यात्री दहशत में आ गए और ट्रेन के भीतर अफरा-तफरी मच गई।

नुकसान और प्रतिक्रिया:

हालांकि किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन सी-7 कोच की 41 और 42 नंबर सीट की खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने बताया कि पथराव टिकानी स्टेशन के नजदीक हुआ है और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर दोषियों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी

रेलवे प्रशासन की टिप्पणी:

मालदा मंडल के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि रेलवे ट्रैक पर जानवरों को लाना एक दंडनीय अपराध है। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रैक के किनारे बसे गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि लोग जानवरों को रेलवे ट्रैक पर लाने और ट्रेनों पर पत्थरबाजी जैसे खतरनाक कृत्यों से बचें।

दोहराई गई घटना:

गौरतलब है कि इसी रेलखंड में अप्रैल महीने में भी वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ था, जिसमें सीसीटीवी की मदद से कुछ बच्चों की पहचान कर उनके अभिभावकों पर कानूनी कार्रवाई की गई थी

रेलवे प्रशासन अब इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कानून व्यवस्था के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता को भी प्राथमिकता देने की कोशिश कर रहा है, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।

Share This Article