पता पूछने के बहाने युवक को रोका, पिस्टल सटा कर कहा- जो हैं निकाल कर दो, वरना मार देंगे गोली

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी में बढ़ते चेन और मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को रोकने के लिए पटना पुलिस ने एक स्पेशल स्क्वायड बनाया था। दो दिन पहले ही SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों ने स्पेशल स्क्वायड के बारे में बताया था। अब अपराधियों ने पटना पुलिस और उनके स्पेशल स्क्वायड को चैलेंज कर दिया। गुरुवार को अहले सुबह बाइक सवार अपराधियों ने पैदल टहल रहे एक युवक को रोका। पिस्टल का डर दिखा उसका 18 हजार रुपए का स्मार्ट फोन लूट लिया और फरार हो गए। लेकिन, मोबाइल लूटने से पहले अपराधियों ने उसे गोली मारने की धमकी भी दी थी।

जिस युवक के साथ यह वारदात हुई, उसका नाम चंदन कुमार है। घटना एसके पुरी थाना इलाके के तहत बसावन पार्क के पास की है। दरअसल, पार्क के पास में ही चंदन का घर और खटाल है। सुबह 4:20 बजे वो अपने घर से निकला था। कुछ दूर आगे बढ़ा ही था कि एक ब्लैक कलर की पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधी आए। अनजान बनकर पहले एसके पुरी पार्क की तरफ जाने का रास्ता पूछा। कहा कि भइया हमको एसके पुरी पार्क के पास जाना है। हम अड्रेस बताए और फिर जाने लगे। तो फिर उन बदमाशों ने कहा कि हमें इस अड्रेस पर जाना है, कैसे जाएं?

इतने में ही अचानक से पीछे वाले ने पिस्टल निकाल कर सटा दिया। बोला जो है तुम्हारे पास वो दे दो वरना गोली मार देंगे। हम देना नहीं चाहते थे तो आगे वाले ने कहा कि साले को पैर में गोली मार दो फिर अपने दे देगा। इसके बाद अपना मोबाइल निकाल कर दे दिए। इसके बाद वो राजेश कुमार राय पथ के रास्ते सीधे-सीधे एसके पुरी पार्क की ओर फरार हो गया। इस वारदात की जानकारी एसके पुरी थाना को दी गई। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर लिया है। साथ ही चंदन को पुलिस ने अपने साथ लेकर कुछ जगहों पर अपराधियों की तलाश में छापेमारी भी की है। अपराधियों की तलाश अभी भी जारी है।

Share This Article