NEWSPR /DESK : राष्ट्रीय जनता दल आज अपना 25वां स्थापना दिवस मना रही है। पार्टी पटना स्थित वीरचंद पटेल कार्यालय में समारोह का आयोजन कर रही है। पूरे कार्यालय को काफी खूबसूरती के साथ सजाया गया है। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के इतर इस बार पोस्टरों में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को प्रमुखता से जगह दी गई है। होर्डिंग में लालू यादव के साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को भी प्रमुखता से जगह दी गई है। इस आयोजन की खास बात ये भी है कि इस बार लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर हैं। उन्होंने ही कार्यक्रम का उद्घाटन किया। लालू प्रसाद यादव जनता को संबोधित भी करेंगे। वो वर्चुअली प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे।
साल 1997 में किया था राजद का गठन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जनता दल से अलग होकर साल 1997 में लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया था। ये फिलहाल बिहार की सबसे बड़ी पार्टी है। कहा जाता है कि एमवाई यानी मुस्लिम-यादव समीकरण इस पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है। 16 फीसदी यादव मतदाता और 16 फीसदी मुसलमान मतदाताओं तक पार्टी की सीधी पकड़ है। बता दें कि पिछला विधानसभा चुनाव राष्ट्रीय जनता दल ने लालू प्रसाद यादव की अनुपस्थिति में लड़ा था। फिलहाल सक्रिय रूप से पार्टी की कमान लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव के हाथों में हैं। वे राघोपुर सीट से विधायक हैं। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव तेजस्वी को अर्जुन और खुद को कृष्ण बताते हैं। वे हसनपुर सीट से विधायक हैं।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे लालू यादव
दिलचस्प बात ये है कि आज ही पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान की जयंती है। जानने वाली बात ये है कि राजद के रजत जयंती समारोह की शुरुआत रामविलास पासवान के चित्र पर माल्यार्पण से होगी। लालू यादव जब कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे तो ये देखने वाली बात होगी कि रामविलास पासवान और उनकी बनाई हुई पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी को लेकर जारी ताजा घटनाक्रम पर उनका क्या रूख रहता है। ये भी देखने वाली बात होगी कि काफी दिनों के बाद किसी सार्वजनिक समारोह का हिस्सा बनकर लालू यादव बिहार की जनता को क्या संदेश देते हैं। लालू यादव का हालिया इंटरव्यू भी सुर्खियों में है।
जेल से आने के बाद अखबार को दिया इंटरव्यू
लालू प्रसाद यादव ने जेल से बाहर आने के बाद पहला इंटरव्यू दिय़ा था । इंटरव्यू के दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि वे अब राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाएंगे या मार्गदर्शक की भूमिका में ही रहेंगे। इस सवाल के जवाब में लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नेता कभी रिटायर नहीं होता। राजनीतिक सक्रियता का मतलब केवल संसद और विधानसभा का चुनाव ही नहीं है। मेरी राजनीतिक खेत-खलिहानों से लेकर सामाजिक न्याय और आखिरी पायदान पर खड़े लोगों को ऊपर उठान की रही है जो अब भी जारी है। बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मार्गदर्शक पर तो हाफ पैंट वालों का कॉपीराइट है। मैं तो गरीब-गुरबा के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए पैदा हुआ। आखिरी सांस तक सक्रियता से लड़ते रहेंगे।