अररिया में शहीद दिवस पर नुक्कड़ सभा का आयोजन, लोगों ने भ्रष्टाचार खत्म करने की ली शपथ

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। देश पर शहीद होनेवाले भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत को याद करते हुए सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। बता दें कि आज शहीद दिवस है। यह दिन भारत के लिए बहुत खास है। आज ही के दिन स्वतंत्रता की लड़ाई में भारत के तीन सपूत भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने हंसकर फांसी की सजा को गले लगाया था। इसी दिन को याद कर नुक्कड़ सभा में भगत सिंह तू जिंदा है जैसे गीतों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई और इंकलाब जिंदाबाद के नारे से पूरा इलाका गूंज उठा।

नुक्कड़ सभा में लोगों ने शपथ ली कि देश को भ्रष्टाचार कुरीतियों जैसी बुराइयों से निजात दिलाएंगे। 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत हुई थी। जनजागरण शक्ति संगठन के राजेश रंजन ने बताया कि आज हम रैली और नुक्कड़ सभा के माध्यम से उन वीरों की गाथा को सुना रहे हैं कि देश की आजादी में किस तरह से प्राण न्यौछावर किये।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article