पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के टनल हादसे में दो मजदूरों की मौत के बाद शव नहीं सौंपे जाने को लेकर मजदूर संघ और परिजनों में नाराजगी है। इसी के चलते मजदूर संघ के साथ परिजन NIT चौक पर धरने पर बैठे हैं और 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग कर रहे हैं।हालांकि, सरकार ने मृतकों के लिए 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है, लेकिन इसके बावजूद पटना में प्रदर्शन जारी है।
मृतक मजदूर उड़ीसा के रहने वाले मनोज बेहरा और विजय बेहरा के परिजन भी इस धरने में शामिल हैं।जिला प्रशासन और पटना पुलिस के अधिकारी परिजनों और धरना देने वालों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है।