पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के टनल हादसे में दो मजदूरों की मौत के बाद मजदूर संघ द्वारा दिया गया धरना

Patna Desk

पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के टनल हादसे में दो मजदूरों की मौत के बाद शव नहीं सौंपे जाने को लेकर मजदूर संघ और परिजनों में नाराजगी है। इसी के चलते मजदूर संघ के साथ परिजन NIT चौक पर धरने पर बैठे हैं और 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग कर रहे हैं।हालांकि, सरकार ने मृतकों के लिए 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है, लेकिन इसके बावजूद पटना में प्रदर्शन जारी है।

मृतक मजदूर उड़ीसा के रहने वाले मनोज बेहरा और विजय बेहरा के परिजन भी इस धरने में शामिल हैं।जिला प्रशासन और पटना पुलिस के अधिकारी परिजनों और धरना देने वालों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है।

Share This Article