NEWSPR डेस्क। अररिया में इ-रिक्शा चालकों ने प्रदर्शन किया। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर चालकों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए SDO कार्यालय के बाहर धरनास्थल पर बैठ गए।
इस दौरान ई-रिक्शा चालकों ने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से दिक्कत होता है। जहां से यात्रियों को भी सुविधा प्राप्त हो। रोड टैक्स सिर्फ़ 24 घंटे में एक बार वो भी 10 रूपए होता है। पुलिस हर जगह टैक्स वसूलती है। साथ ही नहीं देने पर मारपीट किया जाता है। जिससे समस्या उत्पन्न होता है। इस तरह की समस्याओं से निजात के लिए हम लोग मांग कर रहे हैं।
अररिया से रविराज की रिपोर्ट