पटना में एक बार फिर STET अभ्यर्थियों का जोरदार हंगामा, प्रदर्शनकारियों को टांग कर ले गयी पुलिस

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  STET-2019  की मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों ने पटना में आज फिर जमकर बवाल किया। अभ्यर्थी सचिवालय के सामने बीच सड़क धरने पर बैठ गए और चिल्ला-चिल्ला कर नौकरी मांगने लगे। जिसके बाद वहां भारी संख्या में मौके पर पुलिस बल पहुंची। पुलिस सभी अभ्यर्थियों को भगाने लगी। लेकिन एक अभ्यर्थी जिद पर अड़ गया और वहां से उठने को तैयार नहीं था। पुलिस ने बहुत समझने की कोशिश की लेकिन वो मानने को तैयार ही नहीं था। वो जिद पर अड़ा रहा और कहने लगा हम यहीं आत्मदाह कर लेंगे, लेकिन हम नहीं उठेंगे। इसके बाद मौजूद पुलिसकर्मियों ने अभ्यर्थी को सड़कों पर घसीटते हुए टांग कर ले गई। उसे गाड़ी में बिठाकर सचिवालय थाना ले गए।

बता दें कि गुरूवार को भी अभ्यर्थियों ने सचिवालय को घेरा था। उस दिन भी अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया था। जिसको शांत कराने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज करना पड़ा था।

बता दें कि STET-2019 की परीक्षा में 80,402 कैंडिडेट्स ‘पास’ हुए थे, जिसमें 30,675 को ‘मेरिट लिस्ट’ में रखा गया था। अब जिन कैंडिडेट्स को ‘नॉट इन मेरिट लिस्ट’ में रखा गया, उनका कहना है कि ‘मेरिट लिस्ट’ क्यों बनाया गया है? जितने भी लोग ‘पास’ हुए हैं, सभी को नियुक्ति पत्र मिले। क्योंकि परीक्षा के विज्ञापन में ऐसा ही कहा गया था। साथ ही मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी भी हंगामा कर रहे हैं। उनका आरोप है कि सरकार की ओर से अभी तक नियुक्ति पत्र देने की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

 

Share This Article