सड़क हादसे में गई छात्र की जान : गिरिडीह में ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को रौंदा, मौके पर छात्र की मौत, परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गिरिडीह में सड़क हादसे में साइकिल सवार छात्र की मौत हो गई। घटना पटेल नगर की है। देवरी थाना क्षेत्र के घोसे गांव का एक छात्र कोचिंग से घर लौट रहा था। इसी दौरान ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

मृतक की पहचान व्यास राय के पुत्र उज्ज्वल कुमार के रूप में की गई। छात्र गिरिडीह में रह कर इंटर की पढ़ाई कर रहा था। घटना की सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस का विरोध किया। पुलिस को शव ले जाने से रोक दिया। हालांकि पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया और शव को भी पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

Share This Article