पटना में फायरिंग की आवाज सुनकर बाहर निकला छात्र नेता, अपराधियों ने जबड़े में मारी गोली, निजी अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना के बख्तियारपुर में शनिवार देर रात अपराधियों ने जदयू के छात्र नेता आलोक तेजस्वी को गोली मार दी। छात्र के जबड़े में गोली लगने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बीघा गांव की है। वारदात को अंजाम देने का आरोप पड़ोस में रहने वाले युवक पर ही लगा है।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई। ASP अंबरीष राहुल ने बताया कि पुरानी रंजिश में गोली मारने की बात सामने आ रही है। परिजनों ने एक पड़ोसी पर ही वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी चल रही है।

परिजनों के अनुसार शनिवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे बदमाशों ने आलोक तेजस्वी के घर के बाहर हवाई फायरिंग करने लगे। आवाज सुनकर आलोक घर से बाहर निकला तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए। गोली छात्र नेता के जबड़े में लगी, जिस कारण वह जमीन पर गिर गया। उसे लहूलुहान देख घरवाले शोर मचाने लगे। ग्रामीणों ने आननफानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article