बिहार: 6th क्लास के बच्चे ने मुख्यमंत्री की आंखों में आंखें डालकर शराबबंदी और शिक्षा व्यवस्था को बताया फेल, CM चौंक गए

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कहते हैं बच्चे में भगवान बसते हैं। बच्चे कभी झूठ नहीं बोलते। इसी कथन को हरनौत प्रखण्ड के नीमा कौल के 6 क्लास में पढ़ने वाले छोटे से बच्चे सोनू कुमार ने सच कर दिखाया है। गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पत्नी स्वर्गीय मंजू सिन्हा के 16 वीं पुण्यतिथि के मौके पर कल्याण विगहा गांव पहुँचे थे। इस दौरान सीएम उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याण विगहा में जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे।

इस जनसंवाद में अपनी जनसंवेदना को  लेकर एक 11 साल का बच्चा सोनू कुमार भी पहुँच गया। बच्चे के जनसमवाद में पहुंचते ही मौजूद लोगों में हलचल मच गई। सोनू मुख्य रूप से हरनौत प्रखण्ड के नीमा कौल गांव निवासी हैं। पिता रणविजय यादव दही की दुकान से घर चलाते है। सोनू कुमार ने जन संवाद में सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर कड़वे सच को कहने का काम किया। छोटे से बच्चे ने नीतीश कुमार के सामने शिक्षा की बदहाली और शराबबंदी पर अवगत कराया।

सोनू ने बताया कि इसके पिता दही की दुकान से जो भी कमाते हैं। उसका उपयोग शराब पीने में लगा देते हैं। सोनू कुमार गरीब परिवार से होने के कारण मध्य विद्यालय नीमा कौल के सरकारी स्कूल में पढ़ता है। जहां शिक्षकों को भी अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा नहीं देने आता है। जिसका खुलासा छोटे से बच्चे ने खुद किया है।

बच्चे ने सीएम नीतीश की आंखों में आंखे डालकर शिक्षा की बदहाली और शराबबंदी को असफल बताया। क्योंकि सीएम नीतीश कुमार लगातार हार भाषणों में शराबबंदी और शिक्षा की बातें कहते नहीं थकते हैं। बच्चे ने कहा कि अगर सरकार हमारी मदद करे तो वह भी पढ़ लिखकर आईएएस-आईपीएस बनना चाहता है। बच्चे ने कहा कि सरकारी स्कूल में शिक्षा की स्थिति बद से बदतर है। बच्चे की काबिलियत इसी से झलकती है कि सोनू कुमार छठी कक्षा में पढ़कर 5 वीं कक्षा तक के 40 बच्चों को शिक्षा देकर अपनी पढ़ाई का खर्च निकालता है। वहीं इस छोटे से बच्चे के हिम्मत को देखकर अधिकारी से लेकर नेता तक दंग रह गए।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article