छात्र सुमित शर्मा हत्याकांड का खुलासा : लड़की से छेड़खानी के विवाद में हुई थी हत्या, बाढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े 3 अपराधी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बाढ़ पुलिस ने सुमित शर्मा हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। इस वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये तीनों अपराधी ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया । आपको बता दें कि 13 सितंबर को अचुआरा गांव के पास हाईवे पर इंटर के छात्र अमित शर्मा की दिनदहाड़े बदमाशों ने हत्या कर दी थी। सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में मामले की जांच की जा रही थी।

इस घटना में शामिल बरबीघा निवासी शिवम कुमार, दरगाही टोला निवासी विकास कुमार और नगमा गांव के सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है। तीनों ने हत्या करने की बात को स्वीकार कर ली है। घटना के पीछे लड़की के साथ छेड़खानी का विवाद बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने पल्सर बाइक हेलमेट और दो मोबाइल बरामद किया है। बाढ़ के इंस्पेक्टर संजीत कुमार, बख्तियारपुर इंस्पेक्टर कमलेश प्रसाद शर्मा, मोकामा इंस्पेक्टर राजनंदन और अथमलगोला थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है।

Share This Article