छात्रावास में पंखे से लटका मिला छात्र का शव, मचा हड़कंप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जहानाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ एक छात्रावास में सुबह-सुबह छात्र का पंखे से लटका हुआ शब मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामला नगर थाना क्षेत्र के शिक्षा बिभाग कार्यालय स्थित जननायक कर्पूरी छात्रावास का है. जहाँ एक छात्र का लटका हुआ शव मिला है। इससे छात्रावास एबं आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जाँच में जुट गई है।

गौरतलब है कि मृतक छात्र का नाम कुंदन कुमार पिता सुरेश चौधरी काको थाना क्षेत्र के पिंजौरा गॉव का रहने वाला बताया जा रहा है। वह बीते रात अपने दोस्त के साथ कमरे में सोने गया था और जब सुबह सुबह छात्रावास के अन्य छात्रों ने देखा तो उसका शव पंखे से लटका उसी कमरे में मिला। इसकी सूचना अन्य छात्रों ने स्थानिए नगर थाना की पुलिस को दी। सूचना दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article