NEWSPR डेस्क। भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के सहार सोन नदी घाट नंबर दो और तीन के बीच से एक छात्र का शव बरामद किया गया है। शव मिलने से गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई । बताया जा रहा है कि छात्र की हत्या करने के बाद शव सोन नदी में फेंक दिया गया। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को उठाकर स्थानीय थाना क्षेत्र के एकवारी बस स्टैंड के पास पहुंचे और प्रदर्शन किया। आक्रोशित परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी एवं मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर 5 घण्टे तक जाम कर दिया। सड़क जाम होने की वजह से वाहनों की लंबी कतारें लगी रही और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।
सड़क जाम की सूचना पाकर सहार थाना प्रबारी प्रमोद कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने में जुट गए लेकिन लोगों ने जाम नहीं हटाया। इसके बाद सूचना पाकर पीरो डीएसपी राहुल सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृतक इमादपुर थाना क्षेत्र के दनवार बिहटा गांव निवासी स्व.विनायक तिवारी का 17 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार है। वह पटना के कॉलेज में आई.एस.सी फर्स्ट ईयर में पढ़ता था एवं पटना के बाजार समिति स्थित लॉज में अपने दोस्तों के साथ रहता था।
इधर मृतक के चाचा अजय तिवारी अपने भतीजे के दोस्त पर ही हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उसके दोस्त की बहन की शादी 16 फरवरी को थी। जिसको लेकर उसने उसे पटना फोन कर आरा शहर के पकड़ी में बुलाया था। इसके बाद उसे उसी रात वह अपने ननिहाल सहार थाना क्षेत्र के कोरोनडीहरी ले गया और वह सहार थाना क्षेत्र के बरुही गांव का रहने वाला है। इसके बाद 17 फरवरी की शाम को उसने गुलशन कुमार के घर पर फोन किया और उसकी मां से बोला कि गुलशन यहां सुबह से नहीं है वहां पहुंचा है क्या। जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना सहार थाना को दी।
इसी बीच सहार के स्थानीय ग्रामीणों ने थाना को सूचना दी के सहार सोन नदी घाट नंबर दो पर एक युवक का शव पड़ा है। जिसके बाद स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। वहीं दूसरी ओर मृतक के चाचा अजय तिवारी ने अपने मृतक भतीजे गुलशन कुमार के ही दोस्त हिमांशु पर हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक युवक की मौत मारकर हत्या करने के कारण होना प्रतीत होता है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
आरा से आकाश कुमार की रिपोर्टर