NEWSPR डेस्क। पटना विश्वविद्यालय में आज छात्र संघ का चुनाव जारी है. वोटर मतदान करना शुरू कर दिये है. आज ही मतदान के बाद काउंटिंग भी होगी. सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक वोटिंग होगी. इसके बाद शाम चार बजे से पटना के आर्ट्स कॉलेज में मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
वही चुनाव के दौरान छात्रों के आपस में भिड़ने की सूचना के बाद पटना के डीएम स्वंय मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए निकले हैं. उनके मतदान केंद्रों पर निकलने की सूचना के बाद मतदान केंद्र के बाहर खड़े पुलिसकर्मी सचेत हो गए हैं. वे कॉलेज के बाहर खड़े छात्र और छात्राओं को अब वहां से हटाना शुरू कर दिया है.
पटना कॉलेज में 2452 मतदाता हैं. यहां पांच मतदान केंद्र हैं. पटना ट्रेनिंग कॉलेज के 192 मतदाताओं के लिए एक केंद्र पर मतदान जारी है. पटना ला कालेज में 387 मतदाता हैं. एक मतदान केंद्र है, जहां पर वोटर बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
घटना के बाद पुलिस एक्टिव हो गयी है. पुलिस को गेट के सामने से भीड़ को 100 मीटर तक हटाने का आदेश है. पुलिस गेट पर खड़े छात्र-छात्राओं को 100 मीटर दूर तक नहीं रहने का आदेश दिया है.
घटना के बाद के बाद पुलिस एक्टिव
जाप कार्यकर्ताओं पर हमला होने के बाद पुलिस एक्टिव हो गयी है. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा है. घायलों की स्थिति ठीक है. हल्की चोट लगी है. जाप कार्यकर्ता पीरबहोर थाना में लिखित शिकायत करने जा रहे हैं.
जाप कार्यकर्ताओं पर गोली चलने की पुष्टि नहीं
जाप कार्यकर्ताओं पर गोली चलने की सूचना है. फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है. घायलों को गोली नहीं लगी है. तीनों को चोट लगी है.
जाप कार्यकर्ताओं पर हमला
अशोक राजपथ रोड पर अज्ञात लोगों ने जाप कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया है. इसके साथ ही गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गयी है. तीन घायलों को पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.
सात मतदान केंद्रों पर डाले जा रहे वोट
पटना वीमेंस कॉलेज में मतदान केंद्रों की संख्या 7 कर दी गई है. पहले से 7 का इंतजाम किया गया था. चार पर वोटिंग हो रही थी. बाकी टीम को मास्टर स्टूडेंट के लिए खोला गया. भीड़ ज्यादा है.
परिचय पत्र नहीं होने पर भी कर सकते है मतदान
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. खगेंद्र कुमार ने बताया कि नए स्टूडेंट्स, जिनका आइकार्ड नहीं बन पाया है. वे नामांकन रसीद लेकर आएंगे. उन्हें मतदान करने की अनुमति दी जाएगी. अगर वोटर लिस्ट में नाम है, नामांकन रसीद नहीं है तो प्राचार्य उसे वेरीफाई करने तय फार्मेट पर हस्ताक्षर कर उसे वोट देने की अनुमति देंगे.
अध्यक्ष पद के लिए मैदान में कुल 7 उम्मीदवार
आनंद मोहन
प्रगति राज
शाश्वत शेखर
आदित्य रंजन
मानसी झा
साकेत कुमार
दीपांकर प्रकाश
आईडी कार्ड और यूनिफार्म में होना अनिवार्य
रोमांस कॉलेज में एक घंटे में ही मतदान के लिए लंबी लाइनें लग गई है. मतदान के लिए कुल 4 केंद्र बनाए गए हैं. मतदान के लिए आईडी कार्ड और यूनिफार्म में होना अनिवार्य किया गया है.
वहीं पटना वीमेंस कॉलेज में मतदान के लिए बड़ी संख्या में छात्राएं पहुंच गई हैं. वोटिंग के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. वोटिंग की रफ्तार फिलहाल धीमी है. वीमेंस कॉलेज में मतदान करने पर छात्राओं को 5 अटेंडेंस दिया जा रहा है.
मतदान केंद्रों के बाहर चहल पहल
पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों के बाहर चहल पहल बढ़ गई है. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
मतदान की रफ्तार काफी धीमी
पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव आज है. सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. पटना वीमेंस कॉलेज में मतदान के लिए चार काउंटर बनाए गए हैं. फिलहाल मतदान की रफ्तार काफी धीमी है.
मतदान शुरू
मगध महिला कॉलेज में वोटिंग शुरू हो गयी है. कई अन्य केंद्रों पर भी थोड़ी देर में वोटिंग शुरू हो जाएगी.