टीसी नहीं मिलने पर छात्रों ने किया जमकर हंगामा, स्कूल प्रबंधन पर लगाये कई आरोप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खगड़िया में टीसी नहीं मिलने पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों का कहना है कि स्थानांतरण पत्र नहीं मिलने पर काफी परेशानी हो रही है। किसी अन्य स्कूल में एडमिशन नहीं हो पा रहा है।  मामला जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय, कुल्हड़िया का है। छात्रों ने अपनी मांग को लेकर सड़क पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया। प्रधानाध्यापक के इस रवैया की घोर निंदा करते हुए छात्राओं ने कहा कि विद्यालय से टी.सी नहीं देने की वजह से हम सभी लोगों को समस्या हो रही है।

दरअसल, कुल्हड़िया गांव स्थित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिवाकर तिवारी द्वारा छात्रों को विद्यालय से उत्तीर्ण होने के बावजूद  टी.सी देने में आनाकानी कर रहे हैं। आखिर सुशासन बाबू के राज में क्या छात्राओं को छूट नहीं है कि वो अपनी मर्जी से किसी अन्य विद्यालय में नामांकन करा पढ़ाई करे।

खगड़िया राजीव की रिपोर्ट

Share This Article